इंसान किन जानवरों का खून पीना पसंद करता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 

दुनिया के कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं. चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग और इंडोनेशिया जैसे कई देशों में स्नेक वाइन बेहद मशहूर है

चीनी लोगों का मानना है कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति बढ़ाती हैं. 

इसके अलावा इंडोनेशिया में स्किन की गंभीर बीमारियों के इलाज सांप की त्वचा के लेप से किया जाता है साथ ही इस देश में सैनिकों को सांप का खून और मांस परोसा जाता है.

साउथ अफ्रीका के केन्या में भी मसाई जनजाति के लोग पालतू गायों का खून पीते हैं. जी हां, इस जनजाति में गाय का खून पीने की परंपरा है. 

उनका मानना है कि खून उन्हें कई बीमारियों से बचाता है. इसके अलावा गाय का खून इन्हें कई नशों से दूर रखता है. 

हालांकि ये लोग खून पीने के लिए गाय को मारते नहीं है, जबकि उनके शरीर में छेद करके खून निकालते हैं और सेवन करते हैं. 

इसके अलावा बेल्जियम के Zwevezele में बनी कंपनी Veos का स्पेशलाइज़ेशन एनिमल प्रोटीन प्रोडक्ट सप्लाई करने में है. 

ये जानवरों के खून और कोलेजन को हाई क्वॉलिटी प्रोटीन पाउडर में तब्दील करते हैं, जो इंसानों और जानवरों के खाने में इस्तेमाल किया जाता है.  

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि कई देशों में जानवरों के खून पीने की परंपरा है. लेकिन इंसान सभी तरह के जानवरों का खून नहीं पी सकता है, ये जानलेवा हो सकता है.

उन्होंने कहा कि विटामिन या पोषण तत्व पाने की लालच में जानवरों का खून पीना गलत है और इसका इंसानी शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है.