भारत की इस जगह को कहते हैं ठंडा रेगिस्तान, जानें कहां पर है? 

रेगिस्तान का नाम आते है दिमाग में सबसे पहले राजस्थान आता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में रेगिस्तान का मतलब क्या होता है.

बता दें कि रेगिस्तान किसी भी रूप में हो सकता है. यानी रेगिस्तान में रेत से लेकर बर्फ तक भी हो सकती है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक रेगिस्तान की परिभाषा यह है कि जिस इलाके में साल भर में 25 सेंटीमीटर यानी 9.8 इंच से कम बारिश होती है, उसे रेगिस्तान की श्रेणी में गिना जाता है.

लद्दाख को भारत का कोल्ड डेजर्ट यानी ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है.

यहां जाना किसी भी टूरिस्ट के लिए कभी नहीं भूलने वाला एक्सपीरियंस होता है.

लद्दाख में हर साल औसतन 25 दिन ही बारिश होती है, जिसमें मात्र लगभग 9 mm बारिश ही गिरती है.

इतनी कम बारिश होने के कारण लद्दाख को रेगिस्तान के क्राइटेरिया में रखा जाता है. इसीलिए लद्दाख को ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है.