Today's History: स्वतंत्रता दिवस... जानें 15 अगस्त का इतिहास

1947: भारत को ग्रेट ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिली, 1950 तक भारत एक अधिराज्य बना रहा.

1947: पंडित जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

1907: स्वदेशी आंदोलन के तहत 15 अगस्त को इंडियन बैंक की स्थापना हुई.

1947: रक्षा वीरता पुरस्कार - परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र की स्थापना की गई.

2004: लारा आज के दिन सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

1990: सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का 1990 में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.

1945: जापान पर विजय दिवस की विजयी घोषणा पूरे विश्व में गूंज उठी, क्योंकि जापान ने आत्मसमर्पण करके द्वितीय विश्व युद्ध का अंत कर दिया था.