आपने कभी सोचा है विमान क्यों छोड़ते हैं सफेद धुआं? जानें इसका कारण

जब भी कोई जेट प्‍लेन आसमान से होकर गुजरता है, तो उसके पीछे सफेद धुआं नजर आने लगता है.

उस समय हम सोचते हैं कि जेट काफी तेजी से चल रहा है इसलिए धुआं छोड़ रहा है लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है.

जेट अपने रास्ते में सफेद निशान छोड़ते हैं, जिन्हें कॉन्ट्रैल्स कहा जाता है.

ये वैसा ही है जैसे सर्दियों के दिनों में जब हम सांस लेने या छोड़ने के वक्‍त देखते हैं कि हमारे मुंह से धुआं नजर आने लगता.

दरअसल हवाई जहाज अपने पीछे गर्म हवा छोड़ता है. लेकिन ऊपर तापमान ठंडा होता है जिसके कारण आसपास की ठंडी हवा वहां गर्म हवा के संपर्क में आकर जमने लगती है.

फिर यही हवा एक-दो या चार लाइन के रूप में दिखाई देने लगती है. कुछ देर बाद तापमान सामान्य हो जाता है और वो लाइन गायब हो जाती है.

ऐसे में जितनी पानी की मात्रा वायुमंडल में अधिक होगी उतना ही ज्यादा ये लाइन दिखाई देने की संभावना होगी.

यही वजह है कि जब भी आसमान से जेट गुजरता है तो सफेद धुएं के निशान कुछ देर तक पीछे रह जाते हैं.