WIPRO company share price 1976: विप्रो में आपने लगाए होते 1 हजार रुपये तो आज बन जाते अरबपति, जानिए कैसे

शेयर बाजार में पैसा लगाने में आपकी भी दिलचस्‍पी है क्‍या? कहते हैं शेयर बाजार में पैसे से ज्‍यादा पेसेंस मायने रखता है. शेयर बाजार में यदि किसी को पैसे लगाने की युक्ति हो तो वो रातों-रात करोड़पति बन सकता है. 

यहां हम बात कर रहे हैं आज विप्रो (WIPRO company) के शेयर की, जिसके एक-दो हजार रुपये के शेयर की वैल्‍यु ही 700 से 800 करोड़ रुपये तक हो गई

एक शेयर 1980 के दशक में आया था, जब किसी ने विप्रो में पैसा इन्वेस्ट किया, तो वो कम समय में ही अरबपति बन गया

स्‍टॉक मार्केट एक्‍सपर्ट्स कहते हैं कि 1976 में विप्रो में जिस व्‍यक्ति ने 1000 रुपये भी इन्वेस्ट किए थे, वो लोग 800 करोड़ रुपये तक के फायदे में रहा

दिग्‍गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) की यह कुछ ऐसी बात थी, जो आज अपने निवेशकों को इतना पैसा देता कि सात पीढि़यां घर बैठकर खा सकती हैं. 

Wipro कंपनी के शेयर का मूल्‍य साल 1980 में 100 रुपये था, जाहिर है कि आपको 10 हजार रुपये में 100 शेयर मिलते

चूंकि, तब तक विप्रो शेयर बाजार में लिस्‍ट नहीं हुई थी. हालांकि, इसका आईपीओ 1946 में ही आ गया था

उस दौर में भारतीय शेयर बाजार का ही उदय नहीं हुआ था. जब स्‍टॉक एक्‍सचेंज की स्‍थापना ही हुई थी, उसके बाद 8 नवंबर 1995 को विप्रो बाजार में लिस्‍ट हुई.

विप्रो ने बाजार में खुद को लिस्‍ट कराने के लिए प्रति शेयर कीमत काफी कम कर दी और इसका वॉल्‍यूम भी बढ़ा दिया. 

लिस्टिंग के समय Wipro के शेयर का मूल्‍य 10 रुपये प्रति शेयर था, 1980 में आपके खरीदे 100 शेयर आज 1.92 करोड़ के बन जाते.

14 अगस्‍त 2024 के दिन को ही देखें तो शेयर बाजार में विप्रो के स्‍टॉक 495.70 रुपये के भाव पर बंद हुए, इस लिहाज से 1.92 करोड़ शेयरों की मौजूदा कीमत देखें तो ये 952 करोड़ रुपये बनते हैं

कहा तो यहां तक जाता है कि 1976 में विप्रो में जिन्होंने मात्र 1000 रुपये भी एक बार इन्वेस्ट किए थे, वे लोग 700 से 800 करोड़ रुपये तक भुना गए