INDIA के IAS जैसा Pakistan में कौन-सा पद होता है, उसे क्‍या कहा जाता है?

आपने IAS या IPS अफसरों की खबरें खूब पढ़ी होंगी, क्या कभी ये सोचा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी ऐसे सरकारी पद होते होंगे?

इन दिनों भारत में IAS और UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा तथा उनके कोचिंग संस्थान चर्चा में हैं

ऐसे में आज हम जानेंगे कि पाकिस्तान में भारत के IAS की तरह कौन-सा पद होता है

IAS का फुलफॉर्म है— Indian Administrator Services (भारतीय प्रशासनिक सेवा)

पाकिस्तान में PAS का मतलब है— पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस

भारत में जिस तरह IAS के लिए सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करनी होती है, वैसे ही पाकिस्तान में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज की परीक्षा होती है

भारत में CSE का आयोजन UPSC द्वारा किया जाता है, वैसे ही पाकिस्तान में इसका आयोजन FPSC करती है, जिसका फुलफॉर्म है— फेडरल पब्लिस सर्विस कमीशन

Central superior services Of Pakistan में भी लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट का सिलेक्शन होता है