आखिर क्यों डॉल्फिन से डरती हैं इंसानों का शिकार करने वाली शार्क? जानिए वजह

समुंद्र के अंदर लाखों प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. इनमें सबसे खतरनाक जीव शार्क को माना जाता है. 

शार्क मछली अगर किसी पर हमला करता है, तो उस इंसान के बचने की संभावना बहुत कम होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शार्क डॉल्फिन से क्यों डरती हैं. जी हां, शार्क जैसे मछली डॉल्फिन से डरती हैं.

समुंद्र के अंदर छोटी-बड़ी सैंकड़ों प्रजाती की मछलियां पाई जाती है. इनमें शार्क मछली को सबसे खतरनाक मछली माना जाता है. क्योंकि शार्क समंदर में सबसे तेज शिकार करने वाला जीव है. 

बता दें कि आम तौर पर शार्क समंदर में रहने वाली मछलियों और कई जीवों का ही शिकार करती है. 

लेकिन जब कोई सर्फर समंदर की लहरों में गोते लगाने के लिए जाता है, तो उस स्थिति में शार्क कई बार इंसानों को अपना शिकार भी बना लेती है. अब सवाल ये है कि शार्क डॉल्फिन से क्यों डरती हैं.

बता दें शॉर्क हमेशा समुंद्र में अकेले तैरते हैं, लेकिन डॉल्फिन हमेशा ग्रुप में तैरते हैं. 

वहीं अगर शॉर्क डॉल्फिन पर हमला करने का कोशिश करता है, तो डॉल्फिन का ग्रुप में शॉर्क को बचाने का प्रयास करने लगता है. 

वहीं डॉल्फिन की नोकीले चोंच की हड्डी काफी मजबूत होती है. तो जब शॉर्क इनका शिकार करने की कोशिश करती है, तो उनका पेट बुरी तरीके से जख्मी हो जाता है. 

इतना ही नहीं डॉल्फिन तैरने में तेज होती है, जिससे वो तेजी से तैर कर अपने ग्रुप के पास पहुंच जाती है, जो उन्हें शॉर्क से बचाता है. वहीं डॉल्फिन का दिमाग भी तेज होता है.