क्या आप जानते हैं एक सांप दूसरे सांप को क्यों खा जाता है? जानिए वजह

सांपों ने सदियों से इंसानों को अपनी ओर आकर्षित किया है. उनकी पौराणिक छवि ने उन्हें किंवदंतियों और लोककथाओं का पात्र बना दिया. 

लेकिन ओफियोफैगी, यानी सांप द्वारा अन्य सांप को खाया जाना उनका ऐसा व्यवहार है जो इस जीव को अलग बनाता है. 

किंग कोबरा का शुमार मुख्य ओपियोफैगस सांपों में किया जाता है. जिसके नाम का अर्थ ही ‘सांप खाने वाला’ है. 

किंग कोबरा जिन अन्य सांपों का शिकार करता है, उनमें करैत और अन्य कोबरा जैसी जहरीली प्रजातियां शामिल हैं. 

किंग कोबरा ज्यादातर भारत, दक्षिण चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है.   

सांप द्वारा अन्य सांप को खाया जाना इनको भोजन ढूंढने के लिए कॉम्पीटिशन को कम करती है. इससे शिकार की लगातार सप्लाई भी बनी रहती है. 

दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा 18 फीट तक लंबे हो सकते हैं. इनका लंबा आकार और घातक जहर इन्हें बड़े शिकार को मार गिराने में सक्षम बनाता है.

किंग कोबरा की तरह एक अन्य सांप ईस्टर्न किंग्सनेक है. उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला ये सांप रैटलस्नेक जैसे अन्य सांपों के जहर के प्रति अपनी प्रतिरोधक क्षमता के लिए जाने जाते हैं. 

इसी वजह से ये खतरनाक प्राणियों का शिकार कर पाते हैं. किंगस्नेक अन्य सांपों को खाने की अपनी क्षमता की वजह से जंगल में लाभ की स्थिति में रहते हैं. 

ये सांप कंस्ट्रिक्टर होते हैं. जिसका अर्थ है कि वे अपने शिकार को उसके चारों ओर लपेटकर और उसका दम घोंटकर मार देते हैं.