हाल ही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट जारी की गई है.

खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारत के एक एयरपोर्ट ने भी जगह बनाई है, जो कि नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. 

दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट में 10वें स्थान पर है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर देश में कुल कितने एयरपोर्ट हैं और कौन से हैं सबसे व्यस्त?

भारत में हवाई अड्डों की कुल संख्या 487 है, जिसमें 34 अंतर्राष्ट्रीय और 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे और 103 घरेलू हवाई अड्डे (24 सिविल एन्क्लेव) शामिल हैं

दिल्ली का IGI हवाई अड्डा 5495 एकड़ में निर्मित भारत का सबसे बड़ा और व्यस्त एयरपोर्ट है जहां पिछले साल कुल 2,12,431 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी थी.

वहीं भारत का 5वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट. 

Simple Flying वेबसाइट के मुताबिक इस एयरपोर्ट में पिछले साल कुल 66,812 फ्लाइट्स ने यहां से उड़ान भरी थी.

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट. इस एयरपोर्ट पर पिछले साल कुल 79,024 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी थी.

बेंगलुरु एयरपोर्ट भारत का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. पिछले साल इस हवाई अड्डे से कुल 111,010 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी थी.

मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का दूसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. पिछले साल यहां से कुल 144,401 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी थी.