भारत में कई लोग शाकाहारी खाना पसंद करते हैं. हालांकि दुनियाभर में कई देशों में मांसाहार काफी पंसद किया जाता है.

लेकिन आज आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दुनिया के इन देशों में सबसे ज्यादा वेजिटेरियन लोग रहते हैं.

दुनिया के चुनिंदा देश ऐसे हैं जहां शाकाहारी लोगों की संख्या आपको ज्यादा मिलेगी. उन देशों में भारत का नाम सबसे पहले आता है.

वर्ल्ड एटलस के मुताबिक, भारत में शाकाहारियों की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की 38% आबादी शाकाहारी है.

मेक्सिको रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको की 19% आबादी शाकाहारी है, जो इसे दुनिया में शाकाहारियों के सबसे अधिक प्रतिशत वाला दूसरा देश बनाता है.

ब्राजील ब्राजील की 8% आबादी शाकाहारी थी, ये संख्या बढ़कर 14% हो गई. ये देश अपने विविध शाकाहारी व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. 

ताइवान 30 लाख से ज्यादा ताइवानी लोग या कुल आबादी का 13% हिस्सा शाकाहारी खाना खाते हैं. शाकाहारी भोजन के लिए इस देश के खाद्य लेबलिंग कानून दुनिया के सबसे सख्त हैं.

इजराइल आपको जानकर हैरानी होगी कि इजराइल की लगभग 13% आबादी शाकाहारी है, जिसमें 7.2% पुरुष और 9.8% महिलाएं शामिल हैं.