इस दिन को माना जाता है अबतक का सबसे बड़ा भारत बंद, जानें डेट और तारीख

2 अप्रैल 2018 को हुआ भारत बंद अबतक का सबसे बड़ा भारत बंद माना जाता है. इस दिन भारत बंद के बारे में मीडिया को भी जानकारी नहीं थी और अचानक भारत बंद किया गया था.

दरअसल 2 अप्रैल 2018 का दिन भारतीय इतिहास में संपूर्ण भारत बंद के रूप में दर्ज है. इस दिन देश के दलित और आदिवासी भारी संख्या में सड़कों पर उतर गए थे.

इसका कारण ये था कि उनके लिए ‘सुरक्षा कवच’ कहे जाने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा संशोधन किया गया था

जिससे देशभर के दलितों और आदिवासियों में गुस्सा भर उठा था.

इससे देशभर के दलित और आदिवासी समुदाय ने मिलकर 2 अप्रैल को संपूर्ण भारत बंद का ऐलान कर दिया.

देश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी और हिंसा भी भड़क गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन भारत बंद में शामिल 11 लोगों की जाान भी चली गई थी.

दूसरी ओर उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व  मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों में अनगिनत दलित-आदिवासी कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज हुए.

इस दौरान पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदर्शन के दौरान गोलियां चल गईं. भारत बंद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा भड़काने का प्रयास भी किया गया.

इस तरह ये भारत बंद सबसे बड़े भारत बंद के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.