करेंसी (Currency) यानी कि मुद्रा. दुनिया में अलग-अलग देशों में अलग-अलग करेंसी चलती है. हर करेंसी की वैल्यू भी अलग-अलग होती है.

हाल ही में दुनिया की 10 सबसे महंगी करेंसी की लिस्ट जारी की गई है. यह लिस्ट फोर्ब्स (Forbes) ने जारी की है.

आइए नज़र डालते हैं किस देश की करेंसी ने इस लिस्ट में किस स्थान पर जगह बनाई है.

कुवैती दीनार कुवैती दीनार दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा की हैसियत रखती है. इसे ऐसे आंक सकते हैं कि आज 1 दीनार 3.26 अमेरिकी डॉलर के बराबर है. इसके उलट देखें तो 0.31 कुवैती दीनार के बराबर 1 डॉलर है.

बहरीनी दीनार बहरीनी दीनार पूरी दुनिया में एक प्रमुख करेंसी है. वैल्यू की बात करें तो 1 दीनार 2.65 डॉलर के बराबर है. यानी 0.38 बहरीनी दीनार एक डॉलर के बराबर है.

ओमानी रियाल ओमानी रियाल भी दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं में से एक है. ओमानी रियाल को 1970 के दशक में पेश किया गया था. 1 रियाल 2.60 डॉलर के बराबर है, या 0.38 ओमानी रियाल के बराबर एक डॉलर है.

जॉर्डनियन दीनार जॉर्डनियन दीनार दुनिया की चौथी सबसे मजबूत मुद्रा है. 1 दीनार का मूल्य 1.41 डॉलर के बराबर है. यानी 0.71 जॉर्डनियन दीनार एक डॉलर के बराबर है.

ब्रिटिश पाउंड ब्रिटिश पाउंड दुनिया में पांचवीं सबसे मजबूत मुद्रा है, जहां 1 पाउंड का मूल्य 1.22 डॉलर है. यानी 0.82 ब्रिटिश पाउंड के बराबर 1 डॉलर है.

केमैन आइलैंड्स डॉलर केमैन आइलैंड्स डॉलर दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान मुद्रा है. इसकी वैल्यू को समझें तो 1 केमैन डॉलर 1.20 डॉलर के बराबर है. यानी 0.83 केमैन आइलैंड्स डॉलर, 1 अमेरिकी डॉलर के बराबर है.

जिब्राल्टर पाउंड जिब्राल्टर पाउंड दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं में सातवें स्थान पर है. 1 जिब्राल्टर पाउंड का मूल्य 1.22 डॉलर है. यानी एक डॉलर का मूल्य 0.82 जिब्राल्टर पाउंड है.

स्विस फ़्रैंक स्विस फ़्रैंक दुनिया की सबसे मज़बूत मुद्राओं में आठवें स्थान पर है. फिलहाल 1 स्विस फ़्रैंक का मूल्य 1.08 डॉलर है. यानी 0.92 स्विस फ़्रैंक 1 अमेरिकी डॉलर के बराबर है.

यूरो यूरो दुनिया की सबसे मज़बूत मुद्राओं में नौवें स्थान पर है, 1 यूरो का मूल्य 1.08 डॉलर है. यानी 0.93 यूरो के बराबर 1 अमेरिकी डॉलर है.

अमेरिका डॉलर vanguard के मुताबिक,यूएस डॉलर दुनिया के सबसे अमीर देश की मुद्रा है, लेकिन दुनिया की सबसे मजबूत मुद्राओं में यूएस डॉलर 10वें स्थान पर है.