बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ का 12 अगस्त 2024 से शुरू हो गया है.

कुछ दिन में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को पहली करोड़पति भी मिल गई है जो करोड़पति बनने से महज 1 सवाल दूर है. 

आपको बता दें राजस्थान की रहने वाली नरेशी मीणा, जो कि 15वें सवाल यानी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि केबीसी के शो में इनाम में जीती हुई राशि से टैक्स चुकाना पड़ता है. 

यहां जान लीजिए  केबीसी शो में 1 करोड़ जीतने वाले के हाथ में टैक्स कटने के बाद कितने पैसे आएंगे?

दरअसल, इनकम टैक्‍स विभाग इन पैसों पर स्‍लैब के बजाए सीधे 30 फीसदी का टैक्‍स वसूलता है. इतना ही नहीं वसूले गए टैक्‍स पर 4 फीसदी का सेस भी लिया जाता है.

इसका मतलब 1 करोड़ जीतने वाले विजेता को असल में सिर्फ 70 लाख रुपये के आस-पास ही मिलते हैं. 

अगर आपके जीत की रकम 50 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो काटे गए टैक्‍स पर 10 फीसदी सरचार्ज भी देना पड़ता है. 

शो के नियम और शर्तों के अनुसार, यह टैक्स प्रतिभागी को ही भरना होता है और कुल प्राइज़ मनी से यह काटा जाता है.