सोशल मीडिया पर पाकिस्तान कुछ ना कुछ ऐसी खबरों से छाया रहता है, जो इसकी आर्थिक हालत, राजनीतिक अस्थिरता से जुड़ी रहती है.  

हाल ही खबर आई थी की पाकिस्तान गधों की बिक्री के जरिए मुनाफा कमाने की कोशिश कर रही है. ऐसे एक और खबर आई की पाकिस्तान चूहे से निपटने के लिए बिल्लियों को हायर करेगी.

दरअसल, पाकिस्तान की संसद में चूहों की आबादी काफी ज्यादा बढ़ गई है. नौबत ये आ गई है कि सरकार ने शिकारी बिल्लियों तैनात करने का फैसला किया है. 

आपको बता दें पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने इसके लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपए का बजट आवंटित किया है. 

यहीं नहीं इसके लिए अब प्राइवेट एक्सपर्ट भी रखा जाएगा. चूहों को पकड़ने के लिए चूहेदानी का भी इंतजाम किया जाएगा. 

ये चूहे पाकिस्तान के संसद के गोपनीय फाइलों को कुतर देते थे.  साथ ही पाकिस्तान के संसद के इलेक्ट्रिक तारों के साथ भी छेड़छाड़ करते थे. 

इसके अलावा, चूहों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण संसद में गंदगी और बीमारियों का भी खतरा तेजी से बढ़ गया है. 

BBC के मुताबिक इस परेशानी का पता तब चला जब एक आधिकारिक कमिटी से 2008 में हुईं बैठकों के रिकॉर्ड देखने को कहा गया. जब इसकी फाइल देखीं तो पता चला कि उनमें से ज्यादातर को चूहों ने कुतर दिया है.

इतना ही नहीं पाकिस्तानी अखबारों में इसके लिए विज्ञापन भी जारी किए गए हैं. इससे ऐसी पेस्ट कंट्रोल कंपनी ढूंढने की कोशिश की जा रही है जिससे अधिकारियों को चूहों से निपटने में मदद मिल सके.