ये है वो विषैला जीव, जो 6 दिन बिना सांस लिए रह सकता है जिंदा? जानें नाम

आज हम आपको एक ऐसे दिलचस्प जीव के बारे में बताएंगे, जिसकी खासियत ही अलग है.

हालांकि ये जीव 6 दिन बिना सांस लिए ज़िंदा रह सकता है. इसको कुदरत ने बनाया ही कुछ ऐसा है कि वो अपना सांस लंबे वक्त तक रोक सकता है.

हम जिस जीव के बारे में बात कर रहे हैं, वो बिच्छू है. बिच्छू के फेफड़ों की बनावट ही कुछ ऐसी होती है कि वो लंबे वक्त तक अपनी सांस रोक सकता है.

इस तरह के फेफड़ो को बुक लंग्स कहा जाता है. इनका आकार किताब के मुड़े हुए पन्नों की तरह होता है, इसीलिए उन्हें ये नाम दिया गया है. 

उनके फेफड़ों में अच्छी मात्रा में हवा रुक सकती है और ये सांस लेने की क्रिया के दौरान भी होता रहता है. 

यही वजह है कि हवा की रिज़र्व मात्रा रहने की वजह से वो 6 दिन तक बिना हवा को एक्सचेंज किए हुए भी ज़िंदा रह सकते हैं.

इतना ही नहीं इस जीव के बारे में दिलचस्प बात ये भी है कि ये पूरा एक साल बिना भोजन के गुजार सकते हैं. 

वे पानी भी बहुत कम पीते हैं, लेकिन इन्हें ज़िंदा रहने के लिए पानी की ज़रूरत होती है. 

ये किसी भी सतह पर आराम से चढ़ सकते हैं और जब ये किसी अल्ट्रावायलेट लाइट के नीचे पड़ते हैं, तो चमकने लगते हैं.