PM Modi हाल ही में यूरोपीय देश पोलैंड की यात्रा पर गए. पोलैंड एक क्रिश्चियन कंट्री माना जाता है, हालांकि वहां अन्य समुदाय के लोग भी रहते हैं

क्या आप जानते हैं कि पोलैंड में मुस्लिम भी रहते हैं. वहां रहने वाले मुस्लिम अनुयायियों को Tatar Muslim कहा जाता है.

पोलैंड में मुस्लिमों की आबादी करीब 25 -30 हजार है. इसमें तातार मुस्लिमों की बात करें तो ये महज 2 हजार के करीब है. 

तातार मुस्लिम कौन है? पोलैंड में तातार मुस्लिम हमेशा ही अल्पसंख्यक रहे हैं. तातार तुर्क और मंगोलों के वंशज माने जाते हैं. ये कद, काठी और खाने-पीने में दूसरे मुस्लिमों से अलग हैं. 

पोलैंड में चार तरह के तातार मुसलमान हैं. लिप्का तातार मुस्लिम, पोलिश तातार, लिपकोवी और मुस्लीमी तातार. 

तातार मुस्लिम दूसरे मुस्लिमों से अलग हैं, उनका रहन-सहन और तौर तरीके उनको दूसरों से अलग बनाते हैं.  

उन पर कैथोलिक धर्म का असर इस कदर है कि वह क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री खरीदते हैं. 

मक्का जाने के बजाय वह आम तौर पर उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं. जहां पर उनके पवित्र पूर्वजों को दफनाया गया था. 

ये लोग अरबी भाषा भी नहीं बोलते हैं. हालांकि उनकी युवा पीढ़ी अब अरबी पढ़ने लगी है.

तातार मुस्लिम तातारहुड का पालन करते हैं. वह अपने समुदाय के भीतर ही शादी-विवाह करते हैं, यह उनकी अहम प्रथा है.