अमेरिका के रहने वाले एक वास्तुकार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दुनिया का सबसे लंबा ताश के पत्तों का घर बना डाला. 

इस व्यक्ति का नाम ब्रायन बर्ग है और वह कई सालों से अपने ही कायम किए हुए रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं. 

आपको बता दें उन्होंने ताश की इस कलाकृति के जरिए नया विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है. 

ब्रायन को एक पेशेवर कार्ड स्टेकर कहा जाता है, क्योंकि वह पहले भी ताश से कई कलाकृतियां बना चुके हैं. 

इस बार उन्होंने 8 घंटे में सबसे लंबा ताश के पत्तों का घर बनाया, जो 54 मंजिल ऊंचा था. 

उन्होंने इसे बनाने के लिए किसी भी तरह के गोंद या तारों का इस्तेमाल नहीं किया था. उनकी ईमारत केवल ताश के पत्तों से ही तैयार की गई थी.

ब्रायन ने पूरा घर बना लेने के बाद उसके टॉप पर HONOR मैजिक V3 फोल्डेबल फोन भी रखा था. 

दरअसल, ब्रायन ने इस मोबाइल कंपनी के साथ मिलकर यह रिकॉर्ड हासिल किया, जिस कारण उन्होंने मोबाइल को ताश के घर पर रखा था. 

बता दें कि किताब की तरह खुलने वाले HONOR मैजिक V3 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल भी है, जिसकी मोटाई फोल्ड होने पर सिर्फ 9.2 एमएम है.