अगर आप किसी हाईराइज सोसाइटी में रहते हैं तो आपने गौर किया होगा कि आपकी बिल्डिंग ऐसे 20 फ्लोर की है, लेकिन उसमें 13वीं मंजिल नहीं है.

सिर्फ हाईराइज सोसाइटी ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े होटलों में 13 नंबर का कमरा नहीं मिलता है. यहां तक कि कई एयरलाइन में 13 नंबर की सीट वाली रो भी नहीं होती. 

लेकिन ऐसा क्यों है और क्या वजह है कि किसी भी चीज में 13 नंबर को नहीं रखा जाता. आइए जानते हैं. 

दुनिया में कई लोग हैं जो 13 नंबर से डरते हैं. इस डर को विज्ञान की भाषा में ट्रिस्कायडेकाफोबिया (Triskaidekaphobia) कहते हैं. 

दरअसल, दुनियाभर में ऐसे लोगों की संख्या लाखों करोड़ों में है जो 13 नंबर को अनलकी मानते हैं. 

लोग इस नंबर को भूत प्रेत और ब्लैक मैजिक से भी जोड़कर देखते हैं, इसलिए भी वो इस नंबर से दूरी बनाना चाहते हैं. 

वहीं कुछ लोग भी ट्रिस्कायडेकाफोबिया से ग्रसित होते हैं उन्हें 13 नंबर को देखकर डर लगता है.

यही वजह है कि बिल्डर और होटल में 13 नंबर नही रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बिल्डरों को डर होता है कि अगर उन्होंने अपनी बिल्डिंग में 13वां फ्लोर बनाया तो उस फ्लोर पर कोई फ्लैट नहीं खरीदेगा.