पंजाब के अमृतसर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. 

जहां करीब 20 साल पहले सुखपाल सिंह ने अपने जापानी बेटे को उसकी मां के पास जापान में छोड़ दिया था.  जिसके बाद दोनों बाप-बेटे 20 साल बाद मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, बेटे रिन ताकाहाता ने बताया कि उसे ओसाका यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स में एक असाइनमेंट मिला था, जिसमें मुझे फैमिली ट्री यानि कि परिवार पर रिसर्च करनी थी.

कॉलेज में मिले एक असाइनमेंट के कारण, 21 वर्षीय रिन तकाहाता ने अमृतसर में अपने पिता को ढूंढ निकाला. 

रिन ने बताया कि उसे मां के परिवार के बारे में तो पता था, लेकिन मेरे पिता सुखपाल सिंह के बारे में और कुछ नहीं पता था. इसके बाद भी उसने पिता को ढूंढना शुरू किया. 

पिता को खोजने के लिए रिन ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया और लगातार की गई कोशिश के बाद अपने पिता के पास भारत पहुंच गया. 

जापानी बेटे रिन जापान में पढ़ाई करता है और ग्रेजुएशन का छात्र है. उसने ग्रेजुएशन में आर्ट्स सब्जेक्ट्स को चुना है.

दरअसल, सुखपाल, जिन्होंने 2002 में जापान में रिन की मां सची ताकाहाटा से विवाह किया था, 2007 में अपनी शादी में चुनौतियों का सामना करने के बाद भारत लौट आए थे. 

वहीं सुखपाल की दूसरी पत्नी गुरविंदरजीत कौर और उनकी बेटी अवलीन ने स्वागत किया, जिन्होंने अपने नए भाई को राखी बांधी.