क्या आपके भी किचन में दिखा रहा है बार-बार चूहा? तो इस चीज का करें छिड़काव

चूहा एक बेहद ही संवेदनशील जानवर होता है, जिसे थोड़ी सी गंध से भी रोका जा सकता है और, पुदीने में न सिर्फ एक स्ट्रॉन्ग स्मेल होती है, बल्कि एक अलग तरह की ताजगी भी होती है जिसे चूहे नापसंद करते हैं

इसलिए तेज, स्पष्ट सुगंध वाले शुद्ध और नैचरल पेपरमिंट तेल की गंध चूहे बर्दाश्त नहीं कर पाते. चूहों को पुदीने की स्मेल बिल्कुल भी पसंद नहीं होती.

ऐसे में आप भी चूहों से छुटकारा पाने के लिए पिपरमेंट ऑयल की मदद ले सकते हैं. पुदीने के तेल का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जा सकता है.

इस तरकीब को आजमाने से चूहे न सिर्फ घर छोड़ देंगे बल्कि दोबारा वापस भी नहीं आएंगे. आप कॉटन बॉल को पेपरमिंट ऑयल में भिगोकर घर के उन हिस्सों में रख दीजिए, जहां चूहे सबसे ज्यादा जाते हैं

हर तीन दिन में इन कॉटन बॉल को बदल भी दें ताकी तेज खुशबू बनी रहे. पेपरमिंट ऑयल में वाइट सिरका और डिटर्जेंट मिलाकर छिड़काव भी किया जा सकता है

इसके लिए आपको एक कप सफेद सिरका या तरल डिश साबुन की 3 से 5 बूंदें 2 कप पानी मिलाना है, जिसमें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें डाल दें.

ये स्प्रे क्लीनिंग के साथ चूहों को भी घर से भगाने में कारगर होगा वहीं पेपरमिंट ऑयल को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए

इसमें आप दालचीनी, सिट्रोनेला और नीलगिरी जैसे ऑयल मिला सकते हैं जो कीटाणुओं को भगाने में काम आते हैं.

आप चाहें तो सिर्फ पेपरमिंट ऑयल में सिर्फ पानी मिलाकर भी छिड़काव कर सकते हैं