कौन सा है वो देश, जहां दिन में 1 बार हंसना है जरूरी, वजह कर देगी हैरान

किसी भी इंसान के लिए हंसना सबसे जरूरी होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है. कई बीमारियां तो सिर्फ हंसने से ही खत्म हो जाती हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएँगे, जहां पर हंसने के लिए सख्त कानून बना हुआ है. चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. 

बता दें कि जापान वो देश है, जिसके एक प्रांत में ये विचित्र मगर कारगर कानून को पास किया गया है.

जापान के यामागाटा पर्फेक्चर में प्रशासन ने अपने लोगों की सेहत की देखभाल करने का खास तरीका खोजा है. 

प्रशासन ने कानून बनाया है कि अब लोगों को दिन में कम से कम 1 बार जरूर हंसना पड़ेगा. 

दरअसल  इस नियम को बनाने के पीछे एक रिसर्च है, जिसे हाल ही में वहां की यूनिवर्सिटी में किया गया था. यामागाटा यूनिवर्सिटी की रिसर्च में ये दावा किया गया था कि हंसने से सेहत पर बहुत फायदा होता है. 

दिल की बीमारियां इससे कम होती हैं और इंसान की आयु भी बढ़ती है. इस कानून के तहत हंसने पर जबरदस्ती जोर नहीं दिया जा रहा है. 

हालांकि इसके जरिए नागरिकों को दिनभर खुशहाल माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कानून के तहत कार्यस्थलों को भी हल्का-फुल्का माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

अब आप सोच रहे होंगे कि कानून आने के बाद नहीं हंसने वालों को सजा मिलती होगी. लेकिन बता दें कि ऐसा नहीं है. 

नहीं हंसने वालों को कोई सजा नहीं दी जाती है, बस प्रयास किया जाता है कि लोग खुश रहे. 

बता दें कि यह कानून 40 या उससे कम उम्र के 17,152 प्रतिभागियों को शामिल करते हुए एक अध्ययन के बाद बनाया गया था. 

अध्ययन के नतीजों से पता चला था कि जो लोग सप्ताह में कम से कम एक बार हंसते थे, उनमें हृदय रोग की संभावना उन लोगों की तुलना में कम थी, जो महीने में एक बार से कम हंसते थे.