ये है ऐसा पक्षी जिसकी आंख होती है इंसान से आठ गुना पॉवरफुल, जानें नाम
बाज का वजन एक किलो से भी कम होता है. उसकी आंखें छोटी होती हैं.
फिर भी वह हमसे कई गुना बेहतर देख सकता है, भले ही वह बहुत छोटा और हल्का हो.
चील और बाज़ जैसे शिकारी पक्षियों की आंखें जानवरों के साम्राज्य में सबसे अच्छी होती हैं.
उनकी आंखें आगे की ओर होती हैं, जो उन्हें बेहतरीन दूरबीन दृष्टि प्रदान करती हैं.
हालांकि बाज की आंख का आकार इंसान के समान ही होता है, बाज की आंख का पिछला भाग चपटा होता है
वजन के हिसाब से उनकी आंखें उनके दिमाग से आकार में बड़ी बताई जाती हैं.
ये उनकी आंख की ताकत ही है कि दुनिया में अच्छे कैमरों की परख को ईगल आई के तौर पर माना जाता है.
वहीं तेज-दृष्टि वाले लोगों को कभी-कभी "ईगल-आइड" कहा जाता है.
ईगल्स पांच अलग-अलग रंग की गिलहरियों की पहचान कर सकते हैं. अपने शिकार का पता लगा सकते हैं, भले ही वे छिपे हुए हों.