इस मछली की होती है भाले जैसी लंबी नाक, स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान
हम बात कर रहे हैं ऐसी मछली की, जो जब भागती है तो इसकी स्पीड अच्छी खासी कारों की सुपरस्पीड को भी मात दे देती है. इसका नाम है सेलीफिश मछली.
इसका आकार ही कुछ ऐसा है कि दूर से देखने पर लगता है कि कोई जहाज है. ये अपनी रफ्तार से कारों तक को पछाड़ने का दम रखती हैं.
सेलफिश का वजन करीब 90 किलो के आसपास होता है. इनकी लंबाई करीब 2 से 3 मीटर तक होती है.
इसकी एक बड़ी खासियत अगर इसकी स्पीड है तो दूसरी खासियत पीठ पर नाव सरीखे पाल होता है, इस वजह से ही इसका नाम सेलीफिश पड़ा.
इसकी तीसरी खासियत भी है और वो है इसकी नाक. जो आधे मीटर से एक मीटर लंबी होती है. यह पाल कई बार उनके शरीर से भी लंबा दिखता है.
सेलीफिश आमतौर पर छोटी मछलियों का शिकार करती है. इसके लिए वो उनके झुंड में घुसती है और सीधे अपनी भाले जैसी नाक उनमें चुभो देती है.
तब वो मछली या कई मछलियां उसकी इस नाक में फंस जाती हैं, फिर वो उनको खाती है.
अपना शिकार करते समय वह बहुत तेजी से मछलियों के झुंड में घुसती है. सेलीफिश लंबी नीले भूरे की मछली होती है.
ये अटलांटिक, प्रशांत और हिंद महासागर के गर्म पानी में पाई जाती हैं. जबकि ये भारत के कोचीन और उसके आसपास के तटीय इलाकों में भी देखी जाती हैं.