क्या आपको मालूम है धरती पर कहां से आया है इतना सोना? जान लीजिए
कम ही लोग जानते हैं कि आखिर सोना असल में आया कहां से है.
दरअसल, वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती के भीतर मौजूद सोना धरती की संपत्ति नहीं है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती पर सोना अतंरिक्ष से आया है.
यह लगभग चार अरब साल पहले उल्कापिंडों की बौछार के दौरान धरती पर पहुंचा था.
इन उल्कापिंडों में सोने के कण मौजूद थे, जो धरती की सतह पर जमा हो गए थे.
वैज्ञानिक इसे लेट वेनीर हाइपोथेसिस भी कहते हैं. चंद्रमा की चट्टानों में भी सोने के कण पाए गए थे.
कहा जाता है कि चांद और धरती पर अंतरिक्ष से रेडियम युक्त उल्कापिंड गिरे थे.