ये है ऐसा देश, जहां चलता है 10 लाख का नोट, इतने भारतीय रुपये के है बराबर
हम वेनेजुएला की बात कर रहे हैं. यहां सबसे ज्यादा वैल्यूएबल नोट 10 लाख रुपये का है.
यहां सरकार ने अक्टूबर 2021 में एक लाख बोलिवर का नोट छापा था.
इसके बाद वेनेजुएला अपने इस काम के बाद बसे बड़ी करेंसी नोट छापने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था.
बता दें ये करेंसी भारतीय रुपयों में 3,156,572,917 होती है.
वहीं भारत में फिलहाल सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का है.
इससे पहले भारत में पहले 2000 रुपये का नोट सबसे बड़ा नोट हुआ करता था, लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत में कभी 2000 रुपये का ही सबसे बड़ा नोट छपा था.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छापा गया अबतक का सबसे बड़ा नोट 10,000 रुपये का था. ये नोट 1938 में छापा गया था.
हालांकि इसे जनवरी 1946 में डीमोनेटाइज कर दिया गया था. इसके बाद 1954 में 10,000 रुपये का नोट पेश किया गया था, हालांकि फिर 1978में इसे बंद कर दिया गया.