जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद खुला स्कूल, तो बनी मिली कब्र, लोगों के उड़े होश
कौशांबी जिले के मंझनपुर में एक प्राइमरी स्कूल के अंदर कब्र बना दी गई. स्कूल के हेडमास्टर ने कब्र बनने की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी और मामले में मदद मांगी.
स्कूल के अंदर ये कब्र तीन दिन की छुट्टी के दौरान बनी थी. मंगलवार को जब स्कूल खुला तो अंदर कब्र देख हेडमास्टर, टीचर और बच्चे हैरान रह गए.
ये कब्र पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आषाढ़ा गांव के प्राथमिक स्कूल में बनी थी. तीन दिन पहले स्कूल के अंदर कोई कब्र नहीं थी, लेकिन तीन दिनों की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुला तो एक कब्र बनी हुई दिखाई दी.
स्कूल के अंदर के पक्की कब्र बनने से सभी हैरान रह गए. कब्र पर अज्ञात लोगों ने पत्थर भी लगया, जिसमें मरहूम सितारा बहेन लिखा हुआ था.
हेडमास्टर राज कुमार वर्मा ने बताया कि स्कूल के अंदर कब्र होने की जानकारी सबसे पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.
वहीं पुलिस ने स्कूल के अंदर कब्र बन जाने के बारे में गांव वालों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इस मामले में कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दी.
स्कूल के टीचर को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं अज्ञात लोगों ने किसी की हत्या कर इसमें दफन तो नहीं कर दिया है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंदु कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेडमास्टर से स्कूल में कब्र होने के मामले की जानकारी हुई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM मंझनपुर से जांच कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.
पुलिस ने मामले की जांच की जांच-पड़ताल कर जमीन को समतल कराकर 2 भाइयों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
आरोपियों के मुताबिक, 30 साल पहले सांप के काटने से मौत के बाद उनकी बहन का शव वहां दफनाया गया था.