Today's History: जानें 30 अगस्त का इतिहास

1574: गुरु रामदास ने सिख नेतृत्व की बागडोर संभाली थी.

1682: ब्रिटिश धर्मसुधारक विलियम पेन को इंग्लैंड छोड़कर अमेरिका पहुंचे और पेनिसिल्वानिया की स्थापना की थी.

1836: मेलबर्न शहर की स्थापना हुई थी.

1903: प्रसिद्ध उपन्यासकार और लेखक भगवतीचरण वर्मा का जन्म हुआ था.

1928: रास बिहारी बोस और जवाहरलाल नेहरू ने द इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया लीग की भारत में स्थापना की थी.

1984: अंतरिक्ष यान 'डिस्कवरी' की पहली उड़ान हुई थी.

2003: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

2013: जीसैट-7: भारत का पहला रक्षा उपग्रह अपनी यात्रा पर रवाना हुआ था.