फोटो का शौक अधिकांश लोगों को होता है. आज सोशल मीडिया के दौर में तो लोग घूमने से ज्यादा फोटो-वीडियो बनाने पर फोकस करते हैं. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फोटो के बारे में बताने वाले हैं, जिसे दुनियाभर में सबसे अधिक बार देखा गया है.

कई बार इस प्रश्‍न को सुनने के बाद लोगों को लियोनार्डो द‍ विंची या फिर पिकाओं की पेंटिंग्‍स की याद आती है, लेकिन ये सही जवाब नहीं है. हम आपको बताएंगे इसका सही जवाब.

जानकारी के मुताबिक नीले आसमान और दूर तक दिखने वाले घास के हरे मैदान वाली यह तस्वीर कैलिफोर्निया के सोनोमा हिस्से की है.

यह तस्वीर फोटोग्राफर चार्ल्स ओरियर ने जनवरी 1996 में कैप्चर की थी. चार्ल्स ने यह तस्वीर दोपहर के समय क्लिक की थी. वो उस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे थे. 

सफर के दौरान उन्होंने इस तस्वीर को कैप्चर किया था जिसमें ऊपर आसमान, बादल और नीचे की जमीन हरी भरी दिख रही थी. इस फोटो को नमा दिया गया 'ब्लिस.'

इस फोटो को चार्ल्स ने माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट कॉरबिस पर अपलोड कर दिया. उनकी यह तस्वीर का दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडो XP एडिशन में वॉलपेपर के तौर पर पेश किया था. 

जिसके बाद यह तस्वीर वाइट हाउस से लेकर रूसी राष्ट्रपति के ऑफिशियल कम्प्यूटर तक में नजर आई थी. आज ये फोटो दुनिया की सबसे ज्‍यादा देखी गई फोटो के नामों में शुमार है.