आज के समय में 1 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड काफी बड़ा लग सकता है. इससे आप घर खरीद सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा सकते हैं. उनकी शादी कर सकते हैं. 

लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि आप 10, 20 या 30 साल बाद रिटायर होते हैं तो 1 करोड़ की वैल्‍यू कितनी होगी और क्‍या यह आपके लक्ष्‍य के लिए पर्याप्‍त होगी? 

दरअसल, महंगाई के चलते वक्त के साथ-साथ पैसे की वैल्यू कम होती जाती है, और जो रकम आज पर्याप्त लग रही है, वह भविष्य में पर्याप्त नहीं रहेगी.

आपके खाते में 1 करोड़ बड़ी बात है, लेकिन यह रकम भविष्य में काफी नहीं रहेगी, क्योंकि जिस घर की कीमत आज एक करोड़ है, 10-20 साल बाद उसकी कीमत सोचिए कितनी होगी. 

Inflation Calculator के अनुसार अगर 6% की महंगाई दर को मानें तो 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्‍यू घटकर 55.84 लाख रुपये रह जाएगी. 

इसी तरह, 20 सालों के बाद, 6% महंगाई को ध्यान में रखते हुए 1 करोड़ रुपये की वैल्‍यू घटकर लगभग 31.18 लाख रुपये रह जाएगी. 

वहीं 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की कीमत आज के हिसाब से करीब 17.41 लाख रुपये रह जाएगी.

वहीं अगर मान लिया जाए कि आप इस सेविंग पर 6 फीसदी की महंगाई दर की तुलना में 6 फीसदी का रिटर्न प्राप्‍त करते हैं तो आपको वास्‍तव में कुछ भी लाभ नहीं होगा और आपके 1 करोड़ की वैल्‍यू, 1 करोड़ रुपये जितनी ही होगी.