सड़क किनारे लगे मील के पत्थर के अलग-अलग रंगों का क्या होता है मतलब? जानें

ये तो आप जानते ही होंगे कि मील के पत्थरों का काम सड़क पर चलने वाले लोगों को आने वाले शहरों और जगहों की दूरी बताने के लिए लगाया जाता है.   

वहीं इनके अलग-अलग रंगों का बहुत महत्वपूर्ण अर्थ होता है जो कम ही लोग जानते हैं.    

अगर आप किसी रोड पर चल रहे हैं और आपको पीले रंग का मील का पत्थर नजर आता है

तो ये समझ जाइए कि वो सड़क नेशनल हाइवे है. नेशनल हाइवे के माइलस्टोन्स का रंग पीला होता है.

अगर आप को मील के पत्थर पर हरे रंग की पट्टी दिखे तो समझ जाइए कि वो सड़क राज्य हाइवे है.   

अगर आपको सड़क किनारे काले, नीले या सफेद मील के पत्थर दिखें तो इसका अर्थ है कि आप किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर चुके हैं.

अगर आपको नारंगी रंग के मील के पत्थर दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि आप किसी गांव में प्रवेश कर चुके हैं.