घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें पैसे, घटने लगेगी धन-दौलत

वास्तु शास्त्र में धन रखने के लिए भी शुभ और उचित दिशा का उल्लेख किया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर धन को गलत दिशा में रखा जाता है तो उसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है. 

अगर, गलत दिशा में धन रखा जाता है तो उसका विपरीत असर हमारे आर्थिक जीवन पर पड़ता है. उचित दिशा में धन को ना रखने से आर्थिक तंगी आ सकती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार आग्नेय यानी अग्नि कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में भूलकर भी धन नहीं रखना चाहिए. धन रखने के लिए यह दिशा उचित नहीं है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखा जाता हो तो फिजूलखर्च में लगातार वृद्धि होने लगती है. 

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय कोण) में धन रखने से घर में रखने वालों का सुख-चैन छिन जाता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसे घरों में रखने वाले लोग हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करते रहते हैं. कर्ज की समस्या भी घेर लेती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम दिशा में भी धन नहीं रखना चाहिए. यह दिशा धन रखने के लिए शुभ नहीं है.

पश्चिम दिशा में अगर कोई व्यक्ति धन का या आभूषण रखता है तो अनेक प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक, धन को हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखना चाहिए. इस दिशा में धन रखने से बरकत होती है.