हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में सबसे पहले सुवा अरबपति जेप्टो के फाउंडर कैवल्य वोहरा का नाम शामिल है. उनकी उम्र 21 साल है. उनके संपत्ति की बात करें तो 3,600 करोड़ रुपये है. 

वहीं दूसरे नंबर पर जेप्टो के आदित्त पलिचा का नाम शामिल है. उनकी उम्र 22 साल है. आदित्त की कुल संपत्ति 4,300 करोड़ रुपये है. 

एसजी फिनसर्व के रोहन गुप्ता और उनकी फैमली तीसरे नंबर पर भारत के सबसे युवा अरबपति में शामिल है. रोहन गुप्ता की उम्र 25 साल है. उनकी कुल संपत्ति 1,300 करोड़ रुपये है. 

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, चौथे नंबर पर भारत पे के शाश्वत नकरानी है. उनकी उम्र 26 साल है और संपत्ति 1,300 करोड़ रुपये है.

पीएनसी इंफ्राटेक के वैभव जैन का नाम पांचवे नंबर पर शामिल है. उनकी उम्र 28 साल है. वैभव की भी कुल संपत्ति 1,300 करोड़ रुपये है. 

OYO के CEO रितेश अग्रवाल का नाम छठे नंबर पर है. उनकी उम्र 30 साल है. रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति 1,900 करोड़ रुपये है. 

राघव कंट्रक्शन्स इंडिया कंपनी के हर्ष रेड्डी का नाम भी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 की लिस्ट में सांतवे नंबर पर शामिल है. उनकी उम्र 30 साल है. हर्ष की भी कुल संपत्ति 1,300 करोड़ रुपये है. 

क्यूपिड कंपनी के आदित्य कुमार का नाम आंठवे नंबर पर है. उनकी उम्र 30 साल है. आदित्य की कुल संपत्ति 1,100 करोड़ रुपये है. 

फिजिक्स वाला कंपनी के अलख पांडे नौवे नंबर पर है. उनकी उम्र 32 साल है. साथ ही उनकी संपत्ति 4,500 करोड़ रुपये है. 

रेजरपे कंपनी के हर्षिल माथुर का नाम दसवें नंबर पर शामिल है. उनकी उम्र 33 साल है. हर्षिल माथुर की संपत्ति 8,500 करोड़ रुपये है.