इस भारतीय तेज गेंदबाज ने वनडे में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 31 अगस्त (शनिवार) को 55 साल के हो गए हैं.

श्रीनाथ का नाम भारत के महानतम फास्ट बॉलर्स में शुमार किया जाता है. उन्होंने देश के लिए  67 टेस्ट और 219 एकदिवसीय मैच खेले हैं.

श्रीनाथ ने अपने टेस्ट करियर में 30.49 के औसत से 236 विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में 4.44 की इकॉनमी रेट से 315 विकेट लिए.

श्रीनाथ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनका का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है.

श्रीनाथ के बाद इस सूची में अजीत अगरकर (288 विकेट) दुसरे स्थान और जहीर खान (269 विकेट) तीसरे स्थान पर हैं.

मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी के 195 विकेट हैं. वनडे क्रिकेट की घटती लोकप्रियता को देखते हुए शायद शमी भी श्रीनाथ के इस रिकॉर्ड को न तोड़ पाएं.

इंजरी के चलते शमी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. वो अक्तूबर में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तेत सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.

श्रीनाथ फिलहाल ICC के मैच रेफरी हैं. वह वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, और T20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में मैच रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं.