इस शख्स ने खेत में उगा दी इंसान जितनी लंबी लौकी, देखने वालों की लगी भीड़

लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले लवली नर्सरी के संचालक दविंदर पाल सिंह ने 2 महीने पहले लौकी का पेड़ उगाया था. 

इस समय उस पेड़ में 5 से 6 फीट की लंबी लौकी लगी हुई है, जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस लौकी को जनपद लखीमपुर के रहने वाले दविंदर पाल सिंह उर्फ रिंकू ने इसे अपने फार्म पर तैयार किया है. 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस लौकी की लंबाई और भी हो सकती है. 

इस लौकी को देखने के लिए काफी दूर से लोग आ रहे हैं, और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों हरी सब्जियों में शुमार लौकी का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रही लौकी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. 

दरअसल, वीडियो में दिख रही यह लौकी कोई आम लौकी नहीं, बल्कि 5 से 6 फीट लंबी है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स आश्चर्यचकित रह गए हैं.

आपने लौकी का स्वाद तो जरूर लिया होगा, लेकिन कभी ऐसी लौकी नहीं देखी होगी, जो एक साथ 5 से 6 परिवारों का पेट भर दे. ऐसी ही एक अनोखी लौकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

प्रकृति कई बार हैरान कर देती है और कुछ ऐसा दिखा देती है, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है.