क्या आपने कभी सोचा है गलती करने के बाद हर इंसान क्यों बोलता है Sorry? जानें

अक्सर आप देखते होंगे कि लोग छोटी से छोटी गलती होने पर भी सॉरी बोलते हैं और कई बार तो जब जरूरत नहीं होती तब भी हम लोग सॉरी बोलते हैं.

जब कोई सॉरी बोलता है तो लोग मानते हैं कि इसका अर्थ है - 'मुझे माफ कर दीजिए'. हालांकि ऐसा है बिल्कुल नहीं है.

सॉरी का सही मतलब है- दुखी महसूस करना, खेद व्यक्त करना या फिर अपनी गलती पर दुखी होना है. सॉरी बोलने के बाद आपके गलती दोहराने की गुंजाइश बेहद कम हो जानी चाहिए.

आपको बता दें कि 'सॉरी' शब्द अंग्रेजी के 'सरिग' या 'सॉरो' शब्द से बना है, जिसका मतलब होता है 'गुस्सा या परेशान' होना है. अब सवाल ये है कि SORRY का फुल फॉर्म क्या होता है.

SORRY का मतलब “Someone Is Really Remembering You" होता है. हालांकि इसके बारे में किसी भाषा वैज्ञानिक ने पुष्टि नहीं की है.

वहीं दक्षिणी ओरेगन विश्वविद्यालय की एक भाषाविज्ञान विशेषज्ञ एडविन बैटीस्टेला और "सॉरी अबाउट दैट: द लैंग्वेज ऑफ पब्लिक एपोलॉजी" नाम की किताब लिखी है.

उनके मुताबिक 'लोग सॉरी शब्द का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से करते हैं.

जो लोग इस शब्द का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जरूरी नहीं कि वे ज्यादा पछताते हैं. माना जाता है कि उनकी आदत पड़ चुकी है.