क्या गाड़ी में सीट बेल्ट न लगाने पर भी कैमरों की पड़ जाती है नजर? यहां जानें

जब भी हम सभी कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी होता है.

हम सभी जानते हैं कि किसी भी दुर्घटना में सीट बेल्ट लोगों की जान बचाने का कार्य करता है.

लेकिन इसके बाद भी कई लोग सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं.

ऐसे में अक्सर वो लोग ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं और उन्हें अच्छा खासा चालान देना पड़ता है.

वहीं कई बार तो जब रास्ते में लगा कैमरा निगरानी कर रहा होता है तो लोग उसकी नजरों से भागने की कोशिश करते हैं.

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि क्या कोई कैमरा भी सीट बेल्ट न पहननने पर किसी व्यक्ति को रिकॉर्ड कर सकता है?

तो बता दें इसका जवाब है हां. यदि आप ट्रैफिक की निगरानी में लगे कैमरे से बचकर निकल रहे हैं और आपको लगता है कि वो आपको नहीं देख पाएगा, तो आप गलत हैं.

ऐसे स्थिति में कैमरे में रिकॉर्ड होने पर आपके घर चालान भी आ सकता है.