कौआ सिर्फ काले ही नहीं होते! आपने देखा कभी सफेद रंग वाला कौआ? दिल्ली में आया नजर

मनुष्य हो, चाहे पशु-पक्षी, प्रकृति ने सबको अलग रंग और रूप दिया है. कौआ भी उन्हीं में से एक है, जिसका रंग काला होता है. 

लेकिन, अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपने कभी सफेद रंग का कौआ देखा है. मगर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफेद रंग का कौआ दिखाई दे रहा हैं. 

दरअसल, ये वीडियो दिल्ली के माधव सेतु मार्ग से सामने आया है जिसमें सफेद रंग के कौए को देखकर लोगों के होश उड़ गए है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं सफेद कौआ सड़क किनारे काले रंग के कौए के झुंड के बीच दिखाई दे रहा है. जहां जहां कौए का झुंड जा रहा है वहीं वो सफेद कौआ भी उड़कर चला जा रहा है. 

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग देखते ही रह गए. इस घटना की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अनेक लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपनी राय दी है. 

कुछ लोगों के मुताबिक, यह एक सामान्य घटना हो सकती है जिन्होंने पहले भी इसे देखा है, लेकिन जिसने भी यह दृश्य पहली बार देखा वह हैरान रह गया. 

विशेषज्ञों के अनुसार, सफेद कौआ अल्बेनो नस्ल की एक प्रजाति है, जो आमतौर पर अमेरिका, नाइजीरिया जैसे देशों में पाई जाती है. 

इसके अलावा भारत के तमिलनाडु में भी ये प्रजाति पाई जाती है. हालांकि, एक हजार में से सिर्फ एक कौआ ही सफेद रंग का होता है.

माना जाता है कि सफेद कौए की लाइफ साइकल में कोई बदलाव नहीं होता है. इनका जीवन भी सामान्य काले कौओं की तरह ही होता है.