AUS vs SCO T20I में टूटें कई रिकार्ड्स, हेड की तूफानी पारी में उड़ा स्कॉटलैंड

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्कॉटलैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई, जब उन्होंने बुधवार (4 सितंबर) को एडिनबर्ग में तीन मैचों की T20 सीरीज़ के पहले मैच में स्कॉटलैंड को सात विकेट से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्कॉटलैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई, जब उन्होंने बुधवार (4 सितंबर) को एडिनबर्ग में तीन मैचों की T20 सीरीज़ के पहले मैच में स्कॉटलैंड को सात विकेट से हरा दिया.

हेड की इस पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिसमें इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक (17 गेंदों पर) शामिल है, जिससे उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की बराबरी कर ली.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया 113/1 का स्कोर किसी पूर्ण सदस्य देश के साथ खेले गए टी20I मैच में पावरप्ले का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

पावरप्ले के अंदर 100+ रन बनाने वाली टीम का एकमात्र पिछला उदाहरण पिछले साल देखने को मिला था जब दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 102/0 का स्कोर बनाया था.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा 62 गेंद शेष रहते हासिल की गई जीत, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150+ रन के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाए गए 24 बाउंड्रीज़ (17 चौके और 7 छक्के) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक हैं.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा 9.4 ओवर में बनाए गए 156 रन, किसी पूर्ण सदस्य देश के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी के मध्य तक किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.

हेड द्वारा बनाए गए 73 रन T20 अंतर्राष्ट्रीय में पावरप्ले के अंदर किसी पूर्ण सदस्य देश के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.