डीएफ-41 चीन की सबसे उन्नत और तेज अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. यह मैक 25 लगभग 30,625 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकता है. 

ट्राइडेंट II अमेरिका की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली मिसाइल है. यह 12000 किमी तक के लक्ष्य को मार सकता है. वहीं इसकी स्पीड 24 मैक है.

​एलजीएम-30 मिनिटमैन III अमेरिका की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। यह अमेरिका के न्यूक्लियर हथियारों में से एक है. 13000 किमी की दूरी यह 23 मैक (लगभग 28,300 किमी प्रति घंटे) की स्पीड से तय करती है.

ह्वासोंग-15 उत्तर कोरिया की सबसे शक्तिशाली अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. यह 13000 किमी की रेंज तक टार्गेट कर सकता है. इसकी स्पीड 22 मैक है. उत्तर कोरिया से यह अमेरिका तक मारने की क्षमता रखता है.

आरएस-28 सरमत को शैतान-2 के नाम से भी जाना जाता है. यह रूस की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मैक 20 की स्पीड से यात्रा कर सकता है. यह कई परमाणु हथियार ले जा सकता है.

एवनगार्ड रूस की हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन (HGV) है. यह 6000 किमी की सीमा के साथ मैक 20 की स्पीड से टार्गेट तक पहुंच सकता है.

एजीएम-183ए हवा से लॉन्च होने वाला रैपिड रिस्पांस हथियार है. यह 24500 किमी प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भर सकता है. इसकी रेंज 1600 किमी है.

किंझल मिसाइल एक रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल है. यह 2000 किमी की सीमा के साथ मैक 10 की स्पीड से यात्रा कर सकता है.

अग्नि 5 मिसाइल भारत की सबसे दूर तक मार करने वाली मिसाइल है. ये परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम होने के साथ ही एक साथ कई लक्ष्यों को भेदने में भी सक्षम है.

ब्रह्मोस II भारत और रूस का बनाया संयुक्त हथियार है. यह एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह मैक 7-8 के बीच की स्पीड पा सकता है. इसकी अनुमानित सीमा 600 किमी है.