सांप बिना कान के कैसे सुन लेते हैं इंसानों की आवाज? क्या है सुनने का तरीका, जानें

धरती पर मौजूद जहरीले जीवों में से एक सांप के बारे में सुनकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

आपने सांप को हकीकत में या फिर फोटो में जरूर देखा होगा. सांप की आंखें तो जरूर होती हैं लेकिन इस जहरीले जीव के कान नहीं होते हैं. 

अब ऐसे में सलाव उठता है कि क्या सांप बिना कान के इंसान या किसी अन्य जीव की आवाज सुन पाते हैं?

सांपों के सुनने की क्षमता पर हुए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सांप बिना कान के ही ना केवल इंसानों की आवाज सुन लेते हैं बल्कि आवाज को पहचान भी लेते हैं. 

विशेषज्ञों के मुताबिक, सांपों के बाहरी कान तो नहीं, लेकिन आंतरिक कान होते हैं, जो जबड़े की हड्डी से जुड़ा होता है. 

किसी भी तरह की आवाज की तरंगे जब हवा में चलती है तो वे सांप के दिमाग में कंपन पैदा करती हैं.  इसका पता सांपों को उनके आंतरिक कान से ही लगता है. 

आसान शब्दों में कहें तो सांप हवा में होने वाले वाइब्रेशन के जरिए ध्वनि की फ्रीक्वेंसी को कैच कर लेते हैं. 

विशेषज्ञों के मुताबिक, हर आवाज अलग-अलग फ्रीक्वेंसी की होती है लिहाजा इसी के जरिए सांप इंसानों की आवाज को पहचान लेते हैं. 

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, सांप धरती में कंपन के जरिए और हवा में तरंगों के जरिए आवाज का बखूबी अंदाजा लगा लेते हैं. 

एक्सपर्ट के मुताबिक, कोबरा आवाजों को सुनकर ना सिर्फ अलर्ट होता है बल्कि आवाज एकदम पास महसूस होने पर एग्रेसिव भी हो सकता है. 

कई अन्य प्रजातियों के सांप आवाज सुनने पर उसकी उल्टी दिशा में भागने लगते हैं. लेकिन वोमा पाइथन सांप आवाज के पास पहुंच जाता है.