इस मछली को कहा जाता है दुनिया की सबसे महंगी मछली, जानें इसका नाम
इस मछली का नाम अटलांटिक ब्लूफिन टूना है. ये मछली पूरी दुनिया की सबसे महंगी मछली है
बता दें कि ये मछली विलुप्त मछलियों में से एक है. ये अब लगभग विलुप्त हो चुकी हैं
लेकिन कुछ समय पहले ये मछली इंग्लैंड में मिली थी, जिसे देख सभी हैरान थे. वहीं इंग्लैंड में इस मछली को मारना अपराध है
ब्रिटेन में अगर कोई व्यक्ति इस मछली को पकड़ता है तो पानी में छोड़ देने में ही भलाई है वरना इंग्लैंड में उसे जेल हो सकती है
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2016 में इस मछली के संरक्षण के लिए वर्ल्ड टूना डे मनाने का फैसला किया था, तब से हर साल 2 मई को वर्ल्ड टूना डे मनाया जाता है
ब्रिटेन में अटलांटिक ब्लूफिन टूना के संरक्षण के लिए इसके शिकार पर बैन लगा दिया गया है
इसके बावजूद अगर कोई शख्स इस मछली को पकड़ता है तो उसे जेल जाना पड़ सकता है और जुर्माना भी लग सकता है
लेकिन दूसरे देश के मछुआरे इसे खोजते रहते हैं. इसका कारण है कि मछली बाजार में इस मछली की कीमत करोड़ों में है
जानकारी के मुताबिक अटलांटिक ब्लूफिन टूना मछली 23 करोड़ रुपये तक बिकती है. इस मछली के वजन की बात करें तो ये 250 किलो तक होता है. वहीं इसकी लंबाई करीब 3 मीटर कर हो सकती है