ये हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप, जिनका 1 बूंद जहर भी ले सकता है इंसान की जान

कहते हैं सांप का डंसा पानी तक नहीं मांगता, इसलिए इसका नाम सुनते ही लोग दहशत से कांप उठते हैं. इतना ही नहीं भारतीय घरों में तो रात में इसका नाम लेने से भी डरते हैं.

सांप से यह डर लाजमी है, क्योंकि भारत जैसे गर्म जलवायु वाले देश में हर साल सांप के डंसने से हजारों लोगों की मौत हो जाती है. 

हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप के जहर से कई बार मौत नहीं होती बल्कि उसकी दहशत से ही लोग प्राण त्याग देते हैं. 

भारत में कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही जहरीले होते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको देश के सबसे ज्यादा जहरीले सापों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें बिग फोर कहा जाता है. इन बिग फोर सांपों की लिस्ट में कोबरा का भी नाम शामिल है.

भारतीय कोबरा सांप दिखने में जितना खतरनाक होते हैं उतने ही जहरीले भी होते हैं. 

सॉ-स्केल्ड वाइपर सांप की प्रजाति भी भारत में पाई जाती है. इस सांप के डसने से मौत पक्की हो जाती है. 

रसेल्स वाइपर वो सांप है जिसके डसने के बाद इंसान पानी तक नहीं मांग पाता है. 

कॉमन करैत देश का सबसे जहरीला सांप है. अगर कहीं पर ये दिख जाए तो अपना रास्ता बदल लेना चाहिए.