औषधीय गुणों से भरपूर दूध, ढाई फीट ऊंचाई..और कीमत 10 लाख — आखिर कहां मिलती हैं ऐसी दुर्लभ गाय

क्‍या आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाय देखी हैं? कुछ दिन पहले उन्‍होंने छोटे आकार की गायों को चारा खिलाते हुए तस्वीर पोस्ट की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन गायों को चारा खिलाया, वे पुंगनूर नस्ल की गायें थीं

पुंगनूर नस्ल की गाय आकार में अन्‍य गायों से बहुत छोटी होती हैं, इनकी ऊंचाई ढाई फीट तक होती है, दिखने में ये बछड़े जैसी नजर आती हैं

हालांकि, आकार में छोटी होने के बावजूद पुंगनूर नस्ल की गायों का दूध ज्‍यादा लाभप्रद माना जाता है

पुंगनूर नस्ल की गाय भारत में कुछ ही जगहों पर मिलती हैं, मध्य प्रदेश के इंदौर में पुंगनूर नस्ल की गाय एक दूध व्यापारी के पास है

इंदौर में दूध के व्यापारी सत्तू शर्मा एक साल पहले पुंगनूर नस्ल की गाय आंध्र प्रदेश के चित्तूर से खरीदकर लाए, वो कहते हैं कि इसके दूध में 'सोना' होता है

सत्तू शर्मा ने कहते हैं, 'महज ढाई फीट हाइट वाली यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है. और, इस तरह की गाय मध्य प्रदेश में संभवत: पहली बार हम ही लाए हैं'. 

सत्तू शर्मा ने कहा, 'पुंगनूर नस्ल की गाय की कीमत 10 लाख रुपये है, इतनी रकम में एक बढिया कार खरीदी जा सकती है.'

पुंगनूर नस्ल की गाय को देखने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर में लोग दूध के व्यापारी सत्तू शर्मा के पास आते रहते हैं.