भारत में यहां पर हैं सबसे ऊंचे होटल, खिड़की से दिखता है स्वर्ग सा नजारा

उत्तराखंड के औली में ​क्लिफटॉप क्लब नाम का एक होटल है. ये समुद्र तल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर है

मसालों के बागान और वाइल्डलाइफ के लिए केरल का वायनाड हिल स्टेशन काफी ज्यादा फेमस है. वायनाड में ही बानासुरा हिल रिकॉजॉर्ट है

समुद्र तल से 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस रिजॉर्ट को भारत के सबसे ऊंचे होटलों में से एक का दर्जा दिया गया है. इस होटल की खूबसूरती आपको यहां बार बार खिंच लाएगी

शिमला का वाइल्डफ्लॉर हॉल एक 5 स्टार होटल है, जो समुद्र तल से 8350 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये होटल परियों वाली किताब में दिखाए गए घर की तरह लगता है

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में खैबर हिमालयन रिजॉर्ट एंड स्पा है, जो भारत के सबसे ऊंचे होटलों में से एक है

ये हिमालय की पीर पंजाल रेंज में समुद्र तल से 8825 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है

परवाणू में समुद्र तल से 5000 फीट ऊंचाई पर बसा है हिमाचल प्रदेश का मोक्ष हिमालय स्पा रिजॉर्ट. यहां से आपको शिवालिक माऊंटेन रेंज खूबसूरत नजारे दिखते हैं