दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगह है जिसके बारे में जानकर आमतौर पर लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल होता है. 

लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जिसे सुनसान होने के लिए जाना जाता है. इस जगह पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है.

ये जगह इतने विराने में है कि यहां तक सिर्फ 1 ही इंसान तक अब तक पहुंच पाया है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि इस जगह पर दर्जनों सैटेलाइट्स की कब्र है.

हम बात कर रहे हैं पॉइंट नीमो (Point Nemo) की. रिपोर्ट के अनुसार पॉइंट नीमो दक्षिण प्रशांत महासागर में न्यूजीलैंड और चिली के बीच समुद्र में एक जगह है.

साल 1992 में पॉइंट निमो की खोज एक सर्वे इंजीनियर Hrvoje Lukatela ने की थी. लेकिन इसके बाद आज तक कोई वैज्ञानिक यहां नहीं पहुंच पाया है. 

इस जगह पर न तो कोई इंसान है, न जीव-जंतु और न ही कोई वनस्तपति है. यहां पर अंतरिक्ष की खराब सैटेलाइट को गिराया जाता है.

सबसे खास बात यह है कि इस जगह पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है. इस द्वीप से सूखी जमीन 2,700 किमी दूर है.

दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मौजूद प्वाइंट निमो को समुद्र का सेंटर भी कहा जाता है और यहां का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक होता है.

इस जगह को समुद्र का वो बिंदु भी माना जाता है, जो बेहद दुर्गम है. इस जगह से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन 415 किलोमीटर की दूरी पर है. इस तरह इस जगह से जमीन से ज्यादा पास अंतरिक्ष है.