इस देश में पढ़ाई है बहुत कठिन, स्नातक करने में छूट जाते हैं पसीने
शिक्षा किसी भी समाज का काफी महत्वपूर्ण पहलू है.
वर्ल्ड की सबसे कठिन एग्जाम्स के बारे में आपको जानकारी होगी.
लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा की दुनिया में सबसे कठिन/हार्ड पढ़ाई किस देश में होती है.
अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है कि किस देश में एजुकेशन सिस्टम काफी टफ है, तो आज यहां जान लिजिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था दुनिया के दस सबसे बेहतर/कठिन एजुकेशन सिस्टमों में से एक है.
फिनलैंड में स्नातक तक की पढ़ाई करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. फिनलैंड में 9-3-3 वाला नियम को फॉलो किया जाता है.
9 साल की प्राथमिक शिक्षा, 3 साल का अपर सेकेंड्री और 3 साल का हायर सेकेंड्री एजुकेशन होता है. यहां छात्रों और स्कूलों के बीच कोई कंपटीशन नहीं होता है.