Coldplay तब से सुर्खियों में है, जब से इस रॉक बैंड ने अपने ‘Music of the Spheres’ वर्ल्ड टूर की घोषणा की है. इसमें भारत में परफॉर्म करना भी शामिल है.
मुंबई में इसके कॉन्सर्ट के लिए टिकट 22 सितंबर को बिकने शुरू हुए, जो कुछ ही घंटों में बिक गए. भारत में कोल्डप्ले के प्रति जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है.
दरअसल इस बैंड ने अनाउंस किया कि वह 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने वाला है. इस खबर के आने के बाद भारत में भूचाल मच गया.
भारत में इस बैंड को लेकर क्रेजीनेस का तब पता चला, जब 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे टिकट बुक करने की शुरुआत होने वाली थी और इससे पहले ही Book My Show पर इतना ट्रैफिक आया कि इसका प्लेटफॉर्म ही क्रैश कर गया.
Book My Show के प्रवक्ता ने बताया कि करीब 1.3 करोड़ प्रशंसकों ने टिकट के लिए उनके प्लेटफॉर्म पर लॉग इन किया है.
कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसमें चार सदस्य Chris Martin, Jonny Buckland, Guy Berryman, Will Champion और Phil Harvey शामिल हैं.
क्रिस मार्टिन कोल्डप्ले के मुख्य गायक और पियानोवादक हैं, जबकि जॉनी बकलैंड गिटारवादक हैं. गाय बेरीमैन और विल चैंपियन क्रमशः बेस गिटारिस्ट और ड्रमर हैं.
बैंड के सदस्य साल 1996 में University College London में मिले थे, जहां उन्होंने अपना नाम ‘Big Fat Noises’ रखा. बाद में अपना नाम बदलकर ‘Starfish’ रख लिया और फिर ये Coldplay हो गया.
बैंड ने साल 2000 में एल्बम ‘Parachutes’ के साथ अपनी शुरुआत की और एल्बम के गीत ‘Yellow’ से प्रसिद्धि पाई थी.
भारत में कोल्डप्ले के बहुत सारे प्रशंसक हैं. बैंड ने कई बार भारत के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है और यहां तक कि अपने गाने ‘Hymn for the Weekend’ का म्यूजिक वीडियो भी अक्टूबर 2015 में मुंबई में शूट किया था.
वीडियो में भारत की संस्कृति को दर्शाया गया है, जिसमें मंदिर, पुजारी, रंग-बिरंगी टैक्सियां, मुंबई का मराठा मंदिर, नदियां, होली का त्योहार और बहुत कुछ दिखाया गया है.