जंगल के राजा शेर को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. शेर के पास किसी भी जानवर के शिकार करने की क्षमता होती है. 

लेकिन आज हम आपको ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे, जिसे  ‘जंगल का जल्लाद’ कहा जाता है, जिसके आगे शेर-बाघ भी घुटने टेक देते हैं. 

इस जानवर का नाम है हनी बेजर, जो अपने साहस और आक्रामकता के कारण इसे 'दुनिया का सबसे निडर जानवर' कहा जाता है.

honey badger में बहुत बड़े नाखून और दांत होते हैं और इसीलिए किसी भी जानवर को उससे लड़ने की हिम्मत नहीं होती है. 

हनी बैजर प्रजाति सभी बैजर से ज्यादा निडर और शातिर होती है. हनी बैजर अपना घर नहीं बनाता है, यह तो सियार और लोमड़ी के घरों पर कब्जा करता है. 

इसके पैरों पर नुकीले और मजबूत नाखून होते हैं, जिसकी मदद से ये 20 से 30 फीट की सुरंग तक खोद सकता है. शिकार के लिए यह रात के अंधेरे में ही निकलता है.

स्वभाव से लड़ाकू होने के कारण ज्यादातर जंगली जानवर इससे दूर ही रहना पसंद करते है. बैजर का औसतन जीवनकाल 15 से 20 वर्ष होता है.

अगर शरीर के रंग के बारे में बात करे तो इसके ऊपरी भाग का रंग भूरा होता है. बैजर का औसतन वजन करीब 9 से 11 किलोग्राम तक होता है. 

यदि ऊंचाई की बात करें तो ये करीब तीन फीट तक ऊंचा होता है. माथे का रंग उजला और पेट का रंग काला होता है.