हर देश का अपना इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट होता है, जो देश की सुरक्षा को मद्दे नजर रख कर काम करता है.

जब भी भारत की खुफिया एजेंसियों का जिक्र होता है, हम सबसे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि IB और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानि RAW के नाम लेते हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों के अलावा देश की एक ऐसी खुफिया एजेंसी भी है, जो भारत की सुरक्षा के लिए बेहद अहम भूमिका निभाती है. 

भारत की इस खुफिया एजेंसी मिलिट्री इंटेलिजेंस, इसके अलावा इसे डायरेक्ट्रेट ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस के नाम से भी जाना जाता है. 

इस एजेंसी का काम सीक्रेट जानकारी उपलब्ध करवाकर सेना की मदद करना है और इसके ऑफिसर भी सीक्रेट तरीके से काम करते हैं.

इसे सेना की इंटेलिजेंस विंग कहा जाता है. आम तौर पर लोग एमआई से इसे जानते हैं. 

एमआई सेना के मिशन के लिए सटीक और खुफिया जानकारी हासिल करती है और सेना इनके इनपुट के जरिए काम करती है. 

फिलहाल, मिलिट्री इंटेलिजेंस में 3500 से ज्यादा ऑफिसर और कमांडो हैं. इस एजेंसी के छोटे बड़े सभी ऑपरेशंस भी आमतौर पर जनता की नजरों से दूर रहते हैं.