डूबने के कगार पर है दुनिया का ये खूबसूरत देश, डर से लोग पैदा नहीं कर रहे बच्चे!

Pacific Ocean में नौ छोटे-छोटे द्वीपों पर बसा तुवालु द्वीप पर रहने वाले लगभग 11 हजार लोगों पर विस्थापित होने का खतरा मंडरा रहा है. 

दुनिया के सबसे छोटे देशों में शुमार Tuvalu प्रशांत महासागर आस्ट्रेलिया के बीच स्थित एक पोलिनेशियाई द्वीपीय देश है.

वैश्विक जलवायु परिवर्तन के चलते यह देश डूबने की कगार पर है. और इस डर से इस देश के लोग बच्चे पैदा करने से बच रहे हैं.

वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाया है कि जब तक बच्चे बड़े होंगे, तब तक इस देश का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब जाएगा. 

तुवालु का कुल क्षेत्रफल 26 वर्ग किमी का ही है. तुवालु की समुद्र तल से औसत ऊंचाई  मात्र 2 मीटर (6.56 फीट) है.

पिछले तीन दशकों में  ग्‍लोबल वार्मिंग, क्‍लाइमेंट चेंज के कारण समुद्र स्थल में 15 सेमी की वृद्धि हुई है. जोकि वैश्विक औसत का डेढ़ गुना है.

नासा के वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 2050 तक तुवालु के मुख्य एटोल, फुनाफुटी का आधा हिस्सा रोजाना आने वाले ज्वार के कारण पानी में डूब जाएगा.

आपको बता दें इस एटोल में तुवालु की 60% लोग रहते हैं. यहां गांव के कुछ हिस्सों में लोग 20 मीटर की पतली सी जमीन की पट्टी पर बसे हुए हैं.